What is PROJECT K? – Understanding Kalki 2898 AD Secrets

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

What is PROJECT K: जैसे बाहुबली वन खत्म होने के बाद लोगों के मन में बस एक ही सवाल था कि आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, ठीक वैसे ही जब से मैंने कल की देखी है, तब से मैं यही सोच रहा हूं कि आखिरकार PROJECT K क्या था।

तो चलिए, मल्टीपल पॉसिबिलिटीज को एक-एक करके देखना शुरू करते हैं। लेकिन इसको समझने से पहले हमें यह समझना जरूरी होगा कि आखिरकार उस पूरे PROJECT K में जो महिलाओं के ऊपर सीड या फिर फार्मूला यूज किया जा रहा था, वह क्या था।

Kalki 2898 AD Project K movie explanation in Hindi

Project K को Kalki 2898 AD मूवी में अच्छे से एक्सप्लेन नहीं किया गया। एक्चुअली मूवी में इसको एक्सप्लेन ही नहीं किया गया। मूवी बहुत कन्वेनिएंट तरीके से इस पूरे प्लॉट पॉइंट को एकदम देती है यह बता करके कि एक फार्मूला है जिसको जब भी किसी फीमेल पे यूज किया जाता है, तो या तो वह इनफर्टाइल हो जाती है और अगर प्रेग्नेंट हुई भी सही, तो 100 दिन से ज्यादा अपनी प्रेगनेंसी को कैरी नहीं कर सकती। ज्यादा से ज्यादा वो ९८ डेज तक सर्वाइव कर सकती है

Possible Explanation for the Seed

तो आखिरकार यह फार्मूला या फिर यह सीड किसका हो सकता है? पहला पॉसिबल एक्सप्लेनेशन यह आता है कि यह सीड खुद सुप्रीम यासकीन का है। हमने देखा कि वह कितना शक्तिशाली है, मतलब उसके एक आंसू की बूंद से उसने उस साइंटिस्ट को मार दिया था। तो उसके खुद के अंदर से निकला हुआ उसका सीड या फिर उसका क्रिएट किया हुआ फार्मूला तो और भी ज्यादा शक्तिशाली होगा।

Contradiction: Birth of Kalki

लेकिन एक छोटी सी प्रॉब्लम और भी आती है और वह है भगवान कल्की के जन्म की। हम सबको पता है कि दीपिका के पेट में जो भी बच्चा है, वह इसी सीड या इसी फॉर्मूले से बना हुआ है। तो फिर यह कैसे संभव है कि यासकीन के सीड से एक भगवान जन्म ले रहे हैं?

Krishna’s DNA theory in Project K

एक और पॉसिबिलिटी है जो मुझे लगती है और वह यह है कि यह सीड एक्चुअली में Supreme Yaskin का ना होकर भगवान कृष्ण का हो। हो सकता है कि यह श्री कृष्ण की आंखों से गिरा हुआ एक आंसू हो या आंसू की कुछ बूंदें हो, जिनको इसने कलेक्ट कर लिया और फिर उसको किसी चीज में डाला और फिर एमप्लीफाई कर दिया जैसे हम लोग गंगा जल के साथ करते हैं।

Amplification of Krishna’s DNA

में पॉइंट यह है कि श्री कृष्ण के डीएनए को एमप्लीफाई करना ताकि उसको फार्मूले में यूज किया जा सके और उन प्रेग्नेंट फीमेल्स में इंजेक्ट करके उनको प्रेग्नेंट किया जा सके। यह परफेक्ट सेंस बनाता है क्योंकि वह श्री कृष्ण का फार्मूला है। इसी वजह से वह इतना ज्यादा पावरफुल है कि उसको हर फीमेल कैरी भी नहीं कर सकती और वहीं दूसरी तरफ जो प्रेग्नेंट हो भी जाती हैं, वे ज्यादा समय तक प्रेग्नेंट रह नहीं पातीं।

Logical Connection to Krishna

अगर आप सोचकर देखो तो यह चीज इस वाले मोल्ड में भी फिट हो जाती है कि भगवान श्री कृष्ण के सीड या उन्हीं के फार्मूले से एक और भगवान जन्म लेंगे जो खुद श्री कृष्ण की तरह विष्णु जी का अवतार होंगे। यह परफेक्ट सेंस बनाता है कि श्री कृष्ण से ही अगले कल्की अवतार का जन्म हो रहा है।

Name of the Project: Krishna

अब बात आती है कि प्रोजेक्ट का नाम कृष्ण क्यों है? Supreme Yaskin के कैरेक्टर को समझो। हम उसे एक आउट एंड आउट विलन समझ रहे हैं, कि वह कली है या कली का अवतार है। वह बच्चों को पैदा करवा रहा है, उनके अंदर से सीरम ले रहा है, ताकि वह अपने आप को यंग कर सके। लेकिन इसके पीछे उसका इंटेंशन समझने की कोशिश करें।

Perspective of Supreme Yaskin

याद करें मूवी की उस सीक्वेंस को जहां पर वह साइंटिस्ट को पकड़ के अपना एंबिशन बताता है। उसे पता है कि इंसान वही काम करेगा जो वह हमेशा से करता आया है – वॉर, करप्शन, ग्रीड। इस वजह से धरती मां बहुत ही बुरी तरह से सफर कर रही है। तो उसने सोचा कि मैं सारी की सारी रिसोर्सेस खुद खींच कर अपने कॉम्प्लेक्शन की बना लूं। इस एंगल से देखा जाए तो वह कुछ भी गलत नहीं कर रहा। अपनी कहानी का हीरो है।

Supreme Yaskin villain or hero

व्हाट इफ, यह सुप्रीम यासकीन अपने आप को कली नहीं बल्कि कल्की समझता हो। यह सुनने में वियर्ड लगता है, लेकिन सोचकर देखो। उसके हिसाब से धरती पर ह्यूमन बीइंग्स के अंदर सारी बुरी चीजें पहले से ही मौजूद हैं। ह्यूमन बीइंग्स के अंदर कली पहले से मौजूद है और उसे खत्म करने की रिस्पॉन्सिबिलिटी उसने ली है।

Project K ending explained

केम अप विद दिस प्रोजेक्ट जिसको वह प्रोजेक्ट के बुला रहा है। उसमें वह फीमेल्स को प्रेग्नेंट करने की कोशिश करता है, उनका सीरम लेता है और उसे अपने अंदर इंजेक्ट करता है। वह एक पावर को अपने अंदर लाने की कोशिश कर रहा है, जो एक्चुअली में कली नहीं बल्कि कल्की की होगी।

Project K and Kalki connection

इस आदमी ने इतने सारे एंसेट स्क्रिप्चर, एंसेट टेक्स्ट, एंसेट आर्टिफैक्ट्स जैसे कि यह गंधा हो गया, गांडीव हो गया, कलेक्ट कर रखे हैं। उसे कल्की वाली प्रोफेसी के बारे में पता है। तो हो सकता है कि वह कल्की के अवतार को आने से रोकने की बजाय उसे अपने अंदर लेना चाहता है क्योंकि वह खुद कल्की बनना चाहता है।

Supreme Yaskin’s True Intentions

पोस्ट-क्रेडिट सीन में जब वह सबसे पहला काम करता है धनुष को उठाने का और अपने मल्टीपल हैंड्स को क्रिएट करने का। यह वही काम है जो विष्णु जी करते हैं। वह विष्णु जी जैसा बनना प्रेफर करता है। इसी पोस्ट-क्रेडिट सीन में वह एक डायलॉग बोलता है कि जगन्नाथ के रथ का चक्र ऐसा घूम के आएगा। इस थ्योरी के साथ यह अब समझ में आता है कि वह अपने आप को जगन्नाथ मतलब विष्णु जी जैसा समझता है।

इसे भी पढ़े: Kalki Box Office Collection| Kalki 2898 AD: Unbelievable First-Day

Mythological references in Kalki 2898 AD

इस वजह से वह कलयुग को खत्म कर सतयुग लाने का प्रयास कर रहा है। उसका मानना है कि वह सही कर रहा है, लेकिन उसका यह मानना ही उसकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम बनेगी। कली बनने के चक्कर में वह कल्की बन जाएगा। या फिर हो सकता है कि कली ऑलरेडी उसके साथ है, उसे मैनिपुलेट कर रहा है।

तो दोस्तों, आप क्या सोचते हैं इस थ्योरी के बारे में? मेरी यह थ्योरी मेरे एडिटर प्रथम ने कुक अप करी है। मैंने इसे बहुत एंजॉय किया। अगर आप लोगों ने मेरा कल्की का यह वाला वीडियो नहीं देखा तो डोंट फॉरगेट टू चेक इट आउट। पूरी की पूरी प्लेलिस्ट डाल दे रहा हूं। वो देख लो और हां, सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Conclusion

प्रोजेक्ट के के पीछे की कहानी और थ्योरीज बहुत ही इंट्रिगुइंग हैं। इस आर्टिकल में हमने देखा कि कैसे सुप्रीम यासकीन और भगवान कृष्ण का सीड प्रोजेक्ट के के प्लॉट में फिट होते हैं। क्या यह यासकीन का प्लान है या भगवान कृष्ण का आशीर्वाद, यह तो समय ही बताएगा।

Leave a Comment