Upcoming Bollywood Movies 2024: Kalki 2898 AD, Baby John, War 2, Don 3 and More

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्वागत है दोस्तों, आप सभी का Upcoming Bollywood movies 2024 के एक और एक्साइटिंग एपिसोड में जहां पर हम आपको देने वाले हैं Filmi Duniya की कमाल की अपडेट्स।

तो हमारे साथ जुड़े रहिए और देखते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में 2024 में आने की कतार में है।

Upcoming Bollywood movies 2024 – Kalki 2898 AD Second Trailer Review

शुरुआत करते हैं दोस्तों, एपिसोड की Kalki second look से। मैं यार उस टाइम पर इसका रिव्यू कर नहीं पाया, तो इसी कारण से मैंने सोचा कि चलो इसको यहां पे कवर करते हैं। टू बी वेरी ऑनेस्ट विथ यू, सेकंड लुक मुझे दोस्तों पर्सनली काफी अच्छा लगा। फर्स्ट लुक में काफी लोग कहते कि यार वो मजा नहीं है, बात नहीं है। मुझे वो अच्छा लगा और मुझे ये भी अच्छा लगा जिस टाइप से यहां पे वर्ल्ड को पूरी तरीके से बिल्ड किया है।

महाभारत का रेफरेंस और अमिताभ बच्चन

दोस्तों, ये मूवी 600 करोड़ की है। 2000-3000 करोड़ की पिक्चर नहीं है। तो अगर आप वैसा कुछ सोच रहे हो तो यार गलती आपकी है। 600 करोड़ में जो चीजें दिखा सकते हैं, काफी अच्छी तरीके से यहां पर शो की है। और जिस टाइप से महाभारत का रेफरेंस है, अमिताभ बच्चन जिस टाइप से लग रहे हैं। इस मूवी से मेरी एक्सपेक्टेशन पर्सनली काफी हाई है।

फिल्म कंपेनिया का बंद होना

ऐसा दोस्तों सुनने में आया है कि महाभारत के सीक्वेंस में आपको साउथ के 25 एक्टर कैमियो करते हुए दिखाई पड़ेंगे। अब ये चीज किस टाइप से होगी वो देखने वाली बात है। आई होप दोस्तों कि ये मूवी चले ताकि इंडियन सिनेमा में एक नई चीज आपको देखने को मिले। 27 तारीख को ये मूवी आने वाली है। आपकी क्या एक्सपेक्टेशन है पिक्चर से? कमेंट में शेयर करना।

Upcoming Bollywood movies 2024 – Shree Jala’s debut (Varun Dhawan Upcoming Movie)

दोस्तों, कुछ एपिसोड पहले मैंने आपको बताया था कि Shree Jala आ रही है Saif Ali Khan’s Son Ibrahim Khan के साथ। अब दोस्तों एक और खबर निकल के आई है कि Shree Jala debut करने वाली है Varun Dhavan के साथ। वरुण धवन के फादर डेविड धवन उनको लेके पिक्चर बना रहे हैं।

Upcoming Bollywood movies 2024 – Baby John and Movie Clash (Baby John Release Date)

Baby John, जो कि साउथ की तमिल मूवी थेरी का हिंदी रिमेक है, ये मूवी वैसे मई के मंथ में आने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीज डेट 2 अगस्त बता रहे हैं। अब कहानी में ट्विस्ट ये है कि 2 तारीख को विक्रांत में अपनी मूवी द सावती रिपोर्ट लेके आ रही है। उसी तारीख को जानवी कपूर की मूवी उलझ भी आने वाली है। तो अब क्या भाई बेबी जॉन 2 तारीख को आएगी या फिर नहीं, इसको लेके कहीं ना कहीं संश हो रहा है।

Shahrukh Khan and Rajkumar Hirani collaboration

अगली खबर आ रही है Shahrukh Khan की मूवी से। कुछ दिन पहले खबर फैल रही थी कि शाहरुख खान और Rajkumar Hirani Dunki के बाद फिर से कोलैब कर रहे हैं। लेकिन ये खबर पूरी तरह से रूमर है। ऐसे किसी मूवी की प्लानिंग नहीं हो रही है।

Salman Khan and Rajinikanth collaboration

इसके अलावा एक और कोलैब के बारे में बात चल रही थी और वो था Salman Khan and Atlee का। Atlee ने एक कहानी लिखी थी Allu Arjun के लिए जिसे Allu Arjun कर नहीं रहे और अब उसी कहानी में Salman Khan फिट हो रहे हैं। और सलमान खान से बात चल रही है।

20 Years of Laksh Movie (Upcoming Bollywood Movie Based On Indian Army)

दोस्तों, लक्ष मूवी को 20 साल हो चुके हैं। Farhan Akhtar ये मूवी लेके आए थे और काफी अच्छी मूवी थी। अब फिर से Farhan Akhtar एक मूवी का डायरेक्शन करने वाले हैं। ये मूवी मेजर शैतान सिंह की लाइफ पर होगी। जिसके सिलसिले में फरहान अख्तर रिसेंटली आए थे जोधपुर और उनकी फैमिली से उन्होंने बातचीत की। नेक्स्ट मंथ से इसका शूट होने वाला है और आई होप यह मूवी भरपूर इमोशंस के साथ भरी हमें देखने मिलेगी।

Upcoming Bollywood movies 2024 – War 2 updates

War 2 दोस्तों, एक बड़ा एडमिशन प्रोजेक्ट है। वाईफ का स्पाई यूनिवर्स पूरी तरीके से अभी डक मग रहा है। इसके कमाल के एक्शन सीन शूट हो रहे हैं, कुछ एरियल शॉट्स, चेस सीन, और जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच फेस ऑफ के सीन भी।

Upcoming Bollywood movies 2024 – Don 3 news

Don 3 की खबरें भी आ रही हैं। पहले अनाउंसमेंट हुई थी कि रणवीर सिंह इस मूवी में होंगे। लेकिन अभी तक शूटिंग शुरू नहीं हुई है। फरहान अख्तर ने कहा है डॉन 3 बन रही है, लेकिन इसका काम 2025 में शुरू होगा।

इसे भी पढ़े, Beware of Casting Directors: The Ugly Truth of Casting Couch and How to Become an Actor

Upcoming Bollywood movies 2024 – Race 4 confirmed

दोस्तों, रेस 4 भी आ रही है। रेस 3 के बाद उम्मीदें टूट गई थीं, लेकिन रेस 4 की कहानी पे काम पूरी तरीके से कंप्लीट है और स्क्रिप्ट रेडी है। जल्दी इसकी कास्टिंग होने वाली है। डायरेक्शन कौन करेगा उस पर भी काम चल रहा है।

Conclusion

तो यह थी दोस्तों अभी तक की मूवी के अपडेट इसी के साथ-साथ और भी अगर हमें कुछ जानकारी मिलती है तो हम जरूर आपके साथ साझा करेंगे, आपको बताएंगे। अगर यह लेख आपको पसंद आ गया रहेगा तो कमेंट कीजिए आप कौन से मूवी के लिए एक्साइड है।

1 thought on “Upcoming Bollywood Movies 2024: Kalki 2898 AD, Baby John, War 2, Don 3 and More”

Leave a Comment