Tripti Dimri Biography, Age, Family, Lifestyle, Career 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जब से ‘Qala’ मूवी का लेटेस्ट सॉन्ग ‘कोई कैसे इन्हे यह समझाएं’ वायरल हुआ है, तब से सॉन्ग की एक्ट्रेस Tripti Dimri इंडिया की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं। आज हर कोई जानना चाहता है कि यह चेहरा उन्होंने पहले कभी कहीं और देखा है या फिर यह न्यू कमर आखिर कौन है जिसने अपनी एलिगेंस से सबको अपना दीवाना कर दिया। ना सिर्फ फैंस या ऑडिएंसेस बल्कि काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी Tripti Dimri की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

तो कौन हैं Tripti Dimri? कहां से कंप्लीट की उन्होंने अपनी एजुकेशन, कहां से बिलॉन्ग करती हैं वह और नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आकर कैसे उन्होंने अपनी पहचान बना ली? Tripti Dimri की लाइफ से जुड़ी ऐसी ही अनजानी बातें जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े।

Tripti Dimri Age and Family

तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी 1994 को दिल्ली में हुआ था। वैसे उनकी फैमिली उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के छोटे से टाउन से बिलॉन्ग करती है। पर क्योंकि उनके फादर एयरफोर्स में जॉब करते थे, इसलिए उनकी फैमिली शिफ्ट हो गई और उनकी परवरिश भी वहीं हुई।

उनकी फैमिली में उनके फादर दिनेश प्रसाद डिमरी और माँ मीनाक्षी डिमरी के अलावा दो सिबलिंग्स भी हैं – आशुतोष और कृतिका। दिल्ली से मुंबई आकर बस जाने के बाद तृप्ति ने दोनों सिटीज में काफी अंतर देखा है। उनका कहना है कि जो अपनापन दिल्ली के आस-पास में देखने को मिलता था, वो अपनापन मुंबई में कहीं नहीं मिलता और लोग सिर्फ खुद की लाइफ में बिजी रहते हैं।

दिल्ली में नाइट टाइम में गर्ल्स सुरक्षित महसूस नहीं करतीं, वहीं मुंबई में नाइट में भी लड़कियां शॉट ड्रेस पहनकर निकल सकती हैं। तृप्ति ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल से कंप्लीट की और उसके बाद साइकोलॉजी में अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरबिंदो कॉलेज से की।

जब भी कभी वो टीवी देखतीं, तो अपनी माँ और फ्रेंड्स से कहा करती थीं कि एक दिन वो भी ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ जैसे एकता कपूर के किसी शो में नजर आएंगी। तब उनकी इस बात पर सब हंसते थे, लेकिन आज वो उनको बिग स्क्रीन पर देखकर बहुत खुश होते हैं।

इसे भी पढ़े, Dhadak 2 Teaser Review: Triptii Dimri Siddhant Chaturvedi 

TopicDetails
NameTripti Dimri
Date of BirthFebruary 23, 1994
Place of BirthDelhi, India
HometownRudraprayag, Uttarakhand
FamilyFather: Dinesh Prasad Dimri (Air Force); Mother: Meenakshi Dimri; Siblings: Ashutosh and Kritika
EducationSchooling from Delhi Public School; Graduation in Psychology from Sri Aurobindo College, Delhi University
Modeling CareerStarted modeling to avoid studies; did some acting for Vipra Dialogues YouTube channel; first movie role in ‘Poster Boys’ with Sunny Deol
Breakthrough Role‘Laila Majnu’ as Laila; cast by chance during an audition visit with a friend; faced initial challenges but grew into the role
Significant Roles‘Bulbul’ (produced by Anushka Sharma)
Recent Work‘Qala’ (produced by Anushka Sharma); won Best Actor OTT Filmfare Award for ‘Bulbul’; acted in ‘Animal’ with Ranbir Kapoor
Upcoming Film‘Dhadak 2’ with Dharma Production and Zee Studio
HobbiesLoves nature and animals; owns four dogs; enjoys swimming, traveling, and reading books; also a good singer, sang ‘Ghode Pe Yaar Sawar’ in ‘Qala’
Social Media PresenceActive on Instagram with millions of followers; regularly posts updates from her life
Tripti Dimri

Tripti Dimri Modeling Career

तृप्ति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उनका मॉडलिंग करने के पीछे का पर्पस सिर्फ इतना था कि उन्हें पढ़ाई नहीं करनी पड़े। ऐसे ही मॉडलिंग करते-करते उन्होंने विप्र डायलॉग नाम के यूट्यूब चैनल के लिए थोड़ी सी एक्टिंग की थी, जो उनका पहला एक्टिंग एक्सपीरियंस था और इसके बाद कैमरा के सामने और सेट्स पर थोड़ा कंफर्टेबल फील करने लगीं। बाद में उन्हें सनी देओल के अपोजिट ‘पोस्टर बॉयज’ मूवी में कास्ट किया गया, लेकिन इस मूवी से पहले उन्हें एक्टिंग के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं थी।

Tripti Dimri’s performance in ‘Laila Majnu’

फिर तृप्ति को ‘लैला मजनू’ मूवी ऑफर हुई और यह मूवी भी उन्हें बाय चांस मिली थी। दरअसल, वो अपनी किसी फ्रेंड के साथ ऑडिशन पर गई थीं और वहां उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर ने देखा और ऐड करने को सजेस्ट किया। तृप्ति ने इस मूवी में लैला का किरदार निभाया था।

हालांकि, सेट पर जब भी तृप्ति दूसरे लोगों को मूवी की स्टोरी और कैरेक्टर्स के बारे में डिस्कस करते सुनतीं, तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता था और वह घर आकर बहुत रोया करती थीं। धीरे-धीरे वो अपने किरदार को समझने लगीं और इसे निभाने के लिए उन्हें खुद को खुद से अटैच करना पड़ा।

तृप्ति ने जब इस रोल का ऑडिशन दिया था, तब तक वो ट्रेंड एक्टर नहीं थीं। वो कैमरा एंगल या एक्टिंग की दूसरी तकनीकियों को नहीं जानती थीं, इसलिए उनका पूरा फोकस सिर्फ उनकी परफॉर्मेंस पर था। इसी वजह से वो अपने किरदार में जान डाल पाईं। तृप्ति ने कई रोल्स के लिए ऑडिशन दिए, लेकिन उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था कि उनकी जगह किसी फेमस एक्टर को कास्ट किया गया है। तृप्ति का मानना है कि उन्होंने अपनी वीकनेस को अपनी स्ट्रेंथ बना लिया।

‘Bulbul’ and Anushka Sharma’s advice

‘लैला मजनू’ के बाद तृप्ति की नेक्स्ट मूवी ‘बुलबुल’ थी, जो अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन में बनी थी। अनुष्का ने तृप्ति को एडवाइस दी थी कि एक्टर होने की वजह से तुम्हारे ऊपर बहुत प्रेशर रहता होगा, लेकिन जैसे एक मूवी के सभी मेंबर साइन लेते हैं, उसी तरह तुम भी अपनी एक्टिंग की रिस्पांसिबिलिटी निभाने में पूरा टाइम लो और जल्दबाजी मत करना। तृप्ति ने इस एडवाइस को बहुत अच्छे से फॉलो किया और खुद को एक एक्टर के रूप में साबित करने में कामयाब रहीं।

Tripti Dimri’s role in ‘Qala’ movie

‘Bulbul’ के बाद तृप्ति अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन की लेटेस्ट मूवी ‘Qala’ में नजर आईं। तृप्ति को ‘Bulbul’ में उनकी फेनोमेनल परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर ओटीटी का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। तृप्ति रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ मूवी में नजर आयी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, तृप्ति के इस रोल के लिए सारा अली खान और कुछ फेमस एक्ट्रेसेस को भी एप्रोच किया गया था, लेकिन तृप्ति फिल्म मेकर्स को पसंद आईं और उन्होंने इस ऑडिशन को क्लियर करने में कामयाब रहीं।

Tripti Dimri’s Upcoming Film

फिलहाल, Tripti Dimri Dharma Production और Zee Studio के Dhadak 2 मूवी में नजर आने वाली हैं। तृप्ति डिमरी की कहानी हमें यह सिखाती है कि मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। उनकी यह कहानी उनके फैंस और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।

Tripti Dimri’s Hobbies

तृप्ति को नेचर से बहुत प्यार है और वह एक एनिमल लवर भी हैं। उनके पास चार डॉग्स हैं। इसके अलावा उन्हें स्विमिंग, ट्रैवलिंग और बुक्स पढ़ना बहुत पसंद है। तृप्ति एक अच्छी मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं। उन्होंने ‘कला’ मूवी में ‘घोड़े पे यार सवार’ सॉन्ग भी गाया है।

Tripti Dimri’s Social media

तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए नियमित रूप से पोस्ट्स करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपने जीवन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।

Conclusion

तृप्ति डिमरी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि अगर आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो कोई भी मुश्किल आपको रोक नहीं सकती। तृप्ति की कहानी हमें यह सिखाती है कि सही मार्गदर्शन, धैर्य, और कड़ी मेहनत से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।

1 thought on “Tripti Dimri Biography, Age, Family, Lifestyle, Career 2024”

Leave a Comment