Rautu Ka Raaz Movie Review in Hindi: Zee5’s Latest Thriller Explored

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rautu Ka Raaz – आजकल दोस्तों मार्केट में बहुत सारी सस्पेंस और थ्रिलर मूवीज रिलीज हो रही हैं और हर कोई यह क्लेम कर रहा है कि हमारी मूवी एकदम फाड है, हमारी मूवी का थ्रिल एकदम यूनिक है। अगर आपको भी जानना है कि कौन सी मूवी है फाड़ और कौन सी बकवास, तो लिए जानते है इस मूवी के बारे में आज के हमारे ब्लॉग में।

Rautu Ka Raaz: About the Movie

वेल दोस्तों, आज के इस ब्लॉग के अंदर हम जिस मूवी का रिव्यू करने वाले हैं, वो है ZEE5 की मूवी “Rautu Ka Raaz”। अगर आपको जानना है कि यह मूवी कैसी है, तो भाइयों और तक बने रहना और यह पूरा ब्लॉग पढ़ना।

रावत का राज दोस्तों एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर मूवी है। इसकी कहानी सेट है जहां पर अंधे बच्चों का स्कूल है, जिसकी वार्डन का मर्डर होता है। अब यह मर्डर है या फिर नेचुरल मौत, वो दोस्तों जानने के लिए आपको यह पिक्चर देखनी पड़ेगी।

इसकी लेंथ है 1 घंटा 54 मिनट और यह मूवी ZEE5 पर अवेलेबल है। रावत का राज का रिव्यू दोस्तों, अगर मैं आपके लिए एक लाइन में करना चाहूं तो इतना कहूंगा: “Rautu Ka Raaz ZEE5 नहीं आएगा बाज”।

Thriller and Mystery

देखिए, एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर मूवी में होना ही चाहिए कि पहले ही मिनट से आपका इंगेजमेंट मूवी से हो जाए। आप पूरी तरीके से हुक्ड और बुक्ड हो जाओ। लेकिन यहां पर यह चीज होती हुई दिखाई नहीं देती है। कैरेक्टर में आप इन्वेस्टेड फील नहीं करेंगे। जो प्लॉट है उसमें आपको इन्वेस्टमेंट का वह काइंड ऑफ वाइब नहीं आएगा। बस हां, आप पिक्चर देख रहे हो, पिक्चर खत्म हो गई, आपको मालूम पड़ गया बस इतना ही है इस मूवी के अंदर।

Climax and twist

मैं दोस्तों सबसे पहले बात करूं क्लाइमेक्स की, तो मैंने भाई साहब दो चीजें सोच के रखी थी या फिर यह या फिर यह। वही चीज यहां पर निकली है। मतलब कि मेरा जो आईडिया था और मेरा जो गैस था, वो एकदम राइट था। मर्डर वही निकला जो कि मैं सोच रहा था। अगर दोस्तों आप अभी-अभी शुरू किया है मर्डर मिस्ट्री काइंड ऑफ पिक्चर देखना, तो माइट भी आपको इसका ट्विस्ट सरप्राइज कर सकता है।

बट अगर आप प्रो ऑडियंस हो, तो आप पहले गेस कर लोगे कि भाई साहब क्लाइमेक्स में क्या होगा। एंड गेस व्हाट, वही निकलता है। जिस टाइम से यहां पर चीजों को रिवील किया गया था, वो भी यार उतना एकदम एक्साइटिंग वे के अंदर नहीं किया है। बेसिकली, यह मूवी देख के मैंने सा फील किया कि इस पिक्चर के लिए कोई भी एक्साइटेड नहीं था, ना डायरेक्टर, ना एक्टर।

Rautu Ka Raaz Actors

आई मीन कब तक ZEE5 वाले मीडियोकर पिक्चर्स बना-बना के हमारे सामने पेश करेंगे? बस वो लीड ऐसा लेते हैं जो कि अच्छा बड़ा एक्टर हो और बस उसके नाम पर वो मीडियोकरिटी को पूरी तरीके से चिपका रहे हैं। यह दोस्तों एक और पूरी तरीके से मीडियोकर पिक्चर है।

Nawaz Bhai’s acting

नवाज भाई को तो देख के ऐसा लग रहा है कि यार वो क्या ही कर रहे हैं। मतलब अपनी पुरानी गलतियों को रिपीट पे रिपीट पे रिपीट कर रहे हैं। यहां पर उनकी एक्टिंग भी ठीक-ठाक काइंड ऑफ ही देखने को मिलती है। उनको देख के लगा था कि वो बस भाई पैसे के लिए पिक्चर कर रहे हैं। उनका खुद का इस मूवी में कोई खास इंटरेस्ट नहीं है।

पुलिस वाले का आप किरदार निभा रहे हो, उसमें अर्जेंसी दिखाओ। हां, आपकी जो पास्ट लाइफ है, जो पर्सनल लाइफ है, उसमें कई सारी प्रॉब्लम्स है, दिक्कतें हैं, वह हम समझते हैं। लेकिन एंड में जब आप फील्ड पे हो, तो थोड़ी सी आप में चुस्ती होनी चाहिए। नवाज भाई को देख के लगा कि वह नींद में ही काम कर रहे हैं। ऑनेस्टली कहता हूं मैं यह बात।

ओवरऑल, जो Rautu Ka Raaz पूरी मूवी है, ना वह आपको एक्साइट करने का काम नहीं करती है। बस मूवी चल रही है, आप देख रहे हो, वो वाली बात है।

Rautu Ka Raaz Overall Review

इसके अलावा दोस्तों, बात करूं प्रोडक्शन वैल्यू की, तो लोकेशंस बहुत ब्यूटीफुल हैं। अच्छे तरीके से उन्हें पिक्चराइज किया गया है। बीजीएम बिल्कुल एवरेज है, जो इंटेंसिटी को बढ़ाने का काम बिल्कुल नहीं करता।

वेल दोस्तों, यहां पर टज थोड़ा सा तगड़ा होता ना, तो सारी गलतियां माफ थी। लेकिन सॉरी टू से, गलतियां माफ नहीं हो पाई हैं। इसके अलावा दोस्तों, थ्रिल भी ओके-ओके काइंड ऑफ ही है। एंड ओवरऑल, मेरे अकॉर्डिंग, ये मूवी ओके-ओके काइंड ऑफ से ऊपर बिल्कुल नहीं है।

मैं दूंगा Rautu Ka Raaz को 4 आउट ऑफ 10। बात करूं पेंटल गाइडलाइंस की, तो मूवी में कोई न्यूड सीन नहीं है। एक या दो जगह पे आपको छोटी-मोटी गालियां सुनने को मिलती हैं। बहुत ज्यादा गालियां नहीं हैं, तो हां, आप फैमिली के साथ यह मूवी देख सकते हो।

इसे भी पढ़े, Maharaj Netflix movie review in Hindi | Aamir Khan’s son Junaid Khan First Debut Film 2024

Conclusion

तो दोस्तों, बस इतना ही था मेरा रिव्यू ZEE5 की नई मूवी “Rautu Ka Raaz” पर। उम्मीद करता हूं कि आपको यह छोटा सा रिव्यू पसंद आया होगा।

1 thought on “Rautu Ka Raaz Movie Review in Hindi: Zee5’s Latest Thriller Explored”

Leave a Comment