Must Watch: Top 10 Amazon Mini TV Shows You Can’t Miss! आपके वॉचलिस्ट के लिए टॉप 10 अमेज़न मिनी टीवी शो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों, आज हम Top 10 Amazon Mini TV shows to watch के बारे में बात करेंगे जो कि आपको Amazon prime पर Amazon Mini TV के नाम से मिलता है। Amazon Mini TV के लोकप्रिय वेब सीरीज के बारे में क्या आप भी जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉक को जरूर से पढ़ ले।

1: Amazon Mini TV – Gutur Gu

Amazon Mini TV Gutur Gu: को अगर आपको निबा निबी काइंड ऑफ शो पसंद है अगर आपको हल्का-फुल्का रोम कॉम देखना है जिसमें कोई वल्गर नहीं है कोई चीप बस नहीं है तो डेफिनेटली ये शो आपके लिए वर्थ इट होने वाला है। क्योंकि हल्की-फुल्की कहानी और काफी लाइट कैरेक्टर को यहां पे प्रेजेंट किया गया है।

जिनमें भाई कुछ भी ऐसा नहीं है जिसको देख के आप बोलो अरे भाई ये कुछ भी दिखा रहे हैं मतलब काफी इनोसेंट Indian romantic comedy web series आपको देखने को मिलती है। Gutur Gu का दोस्तों सीजन टू काफी जल्दी आने वाला है तो कहानी अभी खत्म नहीं है, सीजन टू में कहानी को आगे फॉलो अप मिलेगा।

2: Hunter

Amazon Mini TV Hunter: दोस्तों Hunter एक Best action thriller series on Amazon Mini TV है जिसके अंदर आपको Sunil Shetty as a cop के अवतार में देखने को मिलते हैं। जिन्हें भाई साहब तलाश है एक डेडली विलन की। वेल कहानी काफी ग्रिपिंग है, कुछ अच्छे यहां पर आपको थ्रिलिंग मोमेंट देखने को मिलते हैं।

एक दो ट्विस्ट भी अच्छे हैं और जिस टाइप से यहां पे बैकग्राउंड में गानों को यूज किया है, रेट्रो सॉन्ग्स को यूज किया है, वो काफी काबिले तारीफ है। अच्छा शो है दोस्तों, टाइम पास शो है। आप जाइए और उसे देखकर एंजॉय कीजिए और मुझे बताइए कि आपको यह शो कैसा लगा।

3: Crushed

Amazon Mini TV Crushed: वो पहला शो है जो कि Amazon Mini TV पे आया था। यह शो Top teenage love story web series में से एक है। जिसमें भाई लोग स्कूल में पढ़ रहे हैं और उनकी दोस्ती, लव लाइफ, और बाकी सारी बातें आपको देखने को मिलती हैं। टू बी वेरी ऑनेस्ट इसका पहला सीजन बहुत ही ब्रिलियंट था और जो फोर सीजन है वो काफी कमाल का है।

मतलब सीजन वन और फोर बहुत ही लाजवाब हैं। हालांकि सीजन टू एवरेज है और सीजन थ्री भी एवरेज ही है, लेकिन सीजन थ्री सेकंड सीजन से ऊपर इसलिए है क्योंकि वहां पर एंड के अंदर आपको सेम की एंट्री देखने को मिल जाती है। ओवरऑल शो डिसेंट काइंड ऑफ ए टाइम पास आपका हो जाएगा।

4: Love Adhura

Amazon Mini TV Love Adhura: लव अधूरा के अंदर आपको देखने को मिलते हैं करण कुंदरा। वेल दोस्तों, यह शो एक रोमांटिक थ्रिलर शो है जिसकी कहानी मुझे पर्सनली काफी अच्छी लगी। आई मीन शो का शुरुआत उतना प्रॉमिसिंग नहीं था लेकिन बाद में कहानी में ट्विस्ट आते हैं जो आपको शो के साथ जोड़ के रखेंगे। यह शो आपको डेफिनेटली देखना चाहिए।

इसे भी पढ़े, 2024 ‘Industry’ Web Series Review in Hindi: Must-Watch or Miss?

5: Half CA

Amazon Mini TV Half CA: जो कि क्रिएट किया था टीवीएफ ने। दोस्तों, सीए के बारे में उतनी बात होती नहीं है, सब लोग आईआईटी, यूपीएससी इन पर ध्यान देते हैं। लेकिन सीए काफी टफ कोर्स है जिसे क्रैक करना बहुत मुश्किल है और इसी मुश्किल आउट को इस शो में प्रेजेंट किया गया है कि भाई सीए और हाफ सीए में क्या डिफरेंस है।

किस टाइप से एक सीए बनने के लिए एक स्टूडेंट अपनी आधे से ज्यादा लाइफ खराब कर देता है। तो सीए की इंपॉर्टेंस को बताता हुआ यह शो डेफिनेटली दोस्तों आपको देखना चाहिए, स्पेशली अगर आप सीए एक्सपीरियंस हैं।

6: The Adventures of Leo

Amazon Mini TV The Adventures of Leo: अगर दोस्तों आपने परमानेंट रूममेट नाम का शो देखा है तो उसमें एक कैरेक्टर था लियो का। अब ये शो लियो का जो किरदार है उसका स्पिन ऑफ है। पांच एपिसोड हैं, 25-25 मिनट के और लियो के कारनामे यहां पर दिखाए गए हैं।

सच कहूं तो यह शो हिलेरियस है, मतलब एवरी सीन, एवरी बिट, एवरी पीस देख के आपको मजा आएगा। आप बोलेंगे कि यार लियो की कहानी में ना दम तो है। हालांकि इस शो के बारे में काफी लोग जानते ही नहीं हैं लेकिन मैं दोस्तों आपको हाईली रिकमेंड करूंगा कि प्लीज आप इस शो देखना, स्पेशली अगर आप परमानेंट रूममेट देख चुके हो तो यह शो आपके लिए मस्ट वॉच है।

7: Hustlers

Amazon Mini TV Hustlers: Hustlers एक Best entrepreneurial shows on Amazon Mini TV हैं। यहां पर कहानी एक स्टूडेंट की है जो को स्टार्ट से ही कुछ ऐसा करना था कि उसका नाम एकदम हटके हो। अब इस हटके जर्नी में वो क्या-क्या करता है और किस टाइप से करता है, वही सारी बातें आपको देखने को मिलती हैं।

शो की प्लॉटलाइन काफी अच्छी है, कुछ काफी अच्छे इंटरेस्टिंग मोमेंट देखने को मिलते हैं और एक्टिंग वो टू दी पॉइंट आपको देखने को मिलती है। तो डेफिनेटली यह शो मेरे नजर में तो काफी अच्छा है, आप देखना और बताना कि आपको कैसा लगा।

8: Jamnapaar

Amazon Mini TV Jamnapaar: जमुना पार के अंदर आपको देखने को मिलते हैं ऋतिक सोहरे। हाफ सीए जहां पर कहानी प्रेजेंट करता है कि सीए एस्पिरेंट किस टाइप से मेहनत करता है एग्जाम देने की। तो जमुना पार के अंदर आपको देखने को मिलता है कि एक बंदा जब सीए बन जाता है तो उसको जॉब में क्या डिफिकल्टी आती है, क्या परेशानी आती है, किस टाइप से लोग उन्हें मैनिपुलेट करना चाहते हैं, किस टाइप से लोग उनका फायदा उठाना चाहते हैं। साउथ दिल्ली और जमुना पार का क्या रिश्ता है, क्या उनका भेदभाव चलता है।

ये सारी बातों को यहां पे काफी अच्छे तरीके से प्रेजेंट किया है और इन सब में जो सबसे अच्छी चीज थी वो थे इमोशंस। जो फैमिली इमोशंस को यहां पे प्रेजेंट किया है, स्पेशली फादर और बेटे के बीच, वो काफी अच्छी तरीके से किए है। जिसको देख के कई जगहों पे आपको कई सारे इमोशंस फील होंगे। मतलब शो देख के आपको मजा आएगा, यह दोस्तों पर्सनली मेरी गारंटी है।

9: Yeh Meri Family

Amazon Mini TV Yeh Meri Family: वैसे दोस्तों टीवीएफ के इस शो के तीन सीजन आ चुके हैं लेकिन मैं आपको हाईली रिकमेंड करूंगा कि आप सिर्फ इसका पहला सीजन देखना क्योंकि पहले सीजन में कहानी अलग है। सीजन टू और थ्री में एक मिला के अलग कहानी है। सीजन टू और थ्री मुझे पर्सनली उतने खास लगे नहीं है, इसीलिए मैं कह रहा हूं कि आप इसका सीजन वन देखना आपकी आंखें नम हो जाएगी, आपकी 90s की यादें पूरी तरीके से यहां पे फ्रेश हो जाएगी। ये एक One of the Best family drama series on Amazon Mini TV अवेलेबल है।

आप बोलेंगे कि हां यार 90s में समर में हमने भी ये सारी हरकतें की हैं, ये सारी बातें की हैं। मतलब नॉस्टैल्जिया फील कराने के अंदर यह शो पूरी तरीके से कमाल होता है और यार सीजन वन के लास्ट में जो इमोशनल गाना सुनने को मिलेगा ना, आप रो दोगे गारंटी है। आप रो दोगे।

10: Slum Golf

Amazon Mini TV Slum Golf:अक्सर यह कहा जाता है कि जो गेम है गोल्फ का वो अमीरों के लिए है। गरीब इसके बारे में सोच भी नहीं सकते क्योंकि भाई इसके इक्विपमेंट इतने महंगे होते हैं, कपड़े, जूते, सब कुछ काफी कॉस्टली होते हैं जो कि एक गरीब की जेब से बाहर हैं। ऐसे में एक स्लम का लड़का यह ठान लेता है कि वो भाई गोल्फ प्लेयर बनेगा। तो उसकी इस पूरी जर्नी के अंदर क्या कैसे और किस टाइप से होता है, वो अगर आपको जानना हो तो शो देखना। ये एक Inspirational web series on Amazon Mini TV पे अवेलेबल है।

गोल्फ गेम को अब तक भाई किसी टीवी शो में, किसी मूवी में एक्सप्लोर नहीं किया है और जिस टाइप से इस गेम को इस शो में एक्सप्लोर किया है, ना आउटस्टैंडिंग है। मतलब इतनी छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान दिया गया है कि पूछो ही मत। काफी इंटरेस्टिंग शो है, इसके अंदर कैरेक्टर डायनेमिक्स काफी अच्छे हैं, काफी अच्छे इमोशंस हैं, डायलॉग्स सुपर्ब हैं और एक्टर्स की एक्टिंग चुम्मे शवरी है। मयूर मोरे शो को लीड करते हैं, काफी अच्छा काम किया है। साथ ही उनके कोच में आपको देखने को मिलते हैं शरद केलकर जिनकी एक्टिंग भी काफी अच्छी थी।

Conclusion

दोस्तों, यह हैं Amazon Mini TV की टॉप 10 Best Indian web series on Amazon Mini TV जो कि आपके लिए मस्ट वॉच हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह वाला लेख पसंद आया होगा।

Leave a Comment