Munjya Movie Reviews 2024 | Abhay Verma and Sharvari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बात Munjya Movie की हो रही है जिसके ऊपर बहुत सॉलिड वाला प्रेशर है हॉरर फैंस को खुश करने का, क्योंकि हमने सपना देखा है पूरे देसी हॉरर यूनिवर्स का।

देखो एक फिल्म जो मराठी बैकग्राउंड से बाहर निकल के आई और पूरे इंडियन सिनेमा को बदल दिया, Tumbbad जबरदस्त हॉरर और फैंटेसी सिनेमा सीधा नंबर वन और अब एक और फिल्म उसी मराठी कल्चर से बाहर निकली है तो क्या तुंबाड वाला मैजिक रिपीट होगा या फिर पब्लिक का दिल बॉलीवुड फिर से तोड़ देगा?

Munjya Movie का Connection

आपके डायरेक्ट सवाल पे आते है, जो पूछने के लिए तड़प रहे हो कब से: स्त्री, मुंजा, भेड़िया इन सबके बीच में आपस में वाकई कोई कनेक्शन है भी या नहीं? सीधा जवाब देती हूं 100% तीनों फिल्मों के बीच में सॉलिड कनेक्शन है, लेकिन वहां तक पहुंचने से पहले आपको Munjya Movie के बारे में ढंग से समझना पड़ेगा। एलियंस में मानते हो? पक्का मानते होंगे क्योंकि साइंस के पास इसका प्रूफ मिल जाएगा। तो फिर राक्षस को सच मानने में क्या दिक्कत है? उसका प्रूफ है ना।

Story of Munjya Movie

मुंजा सबसे पहले तो एक तगड़ा वाला कंफ्यूजन दूर कर लो, ये किसी फीमेल चुड़ैल की कहानी नहीं है। Munjya नाम है इसका। ठीक तो ये Munjya है कौन? एक तरीके का ब्रह्म राक्षस है जिसको श्राप मिलता है जीवन मौत के चक्कर से आजादी का मतलब मुक्ति कभी नहीं मिलेगी।

लेकिन ऐसा होता क्यों है? पाप की वजह से, जो Munjya ने बहुत छोटी उम्र में ही कर दिया था। आप यकीन नहीं करोगे, यह लड़का भूत-प्रेत का ब्रैंड एंबेसडर था। 70 साल पहले एक डरावने से जंगल में, रात के अंधेरे में अजीब से पेड़ के सामने एक लड़का तंत्र विद्या का इस्तेमाल कर रहा है।

आप जानते ही हो काला जादू, समझते होगे इसमें बहुत शक्ति होती है। लेकिन सिर्फ एक शर्त है जो यहां हर किसी को माननी पड़ती है: कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ेगा। Munjya की लाइफ का सिर्फ एक मिशन है मुक्ति से लगन। काम हो जाएगा टेंशन नॉट, लेकिन बच्चे को ये नहीं पता कि उसके बदले इसको क्या देना पड़ेगा।

ये तो हो गया पास्ट वाला सीन, अब प्रेजेंट में आ जाओ। एक लड़का विद फैमिली अपने गांव वापस लौट रहा है, या फिर बोलूं इसका गांव इसको वापस बुला रहा है। और फिर इस छोटे से शांत गांव में, समुद्र के बगल में मिलती है एक गर्दन घूमी हुई लाश। ऐसा काम जो किसी इंसान के बस के टोटली बाहर है।

बिल्कुल सही सोच रहे हो, आप Munjya का कमबैक हो रहा है इन प्रेजेंट, जो अब उसी जंगल के डरावने से पेड़ पे उल्टा लटका हुआ है पिछले 70 सालों से। मुद्दे की बात यह है कि Munjya वापस आया क्यों है और उससे भी इंटरेस्टिंग सवाल: पूरी दुनिया में सिर्फ ये लड़का उसको कैसे देख सकता है? कनेक्शन क्या है?

Impact of Munjya Movie

हंसी मजाक में मत लो भाई। जो लड़का बचपन में तंत्र मंत्र का इस्तेमाल करके इंसान से शैतान में बदल सकता है, वो क्या आपके घर नहीं पहुंच सकता? सावधान देखो बॉस। पहली एडवाइस मेरी उन लोगों के लिए है जो मंजिया को एक प्रॉपर भूतिया फिल्म मानकर टिकट बुक करने की जिद कर रहे हैं। बिल्कुल मत करना, बोल रही हूं मैं, सुन लो आराम से।

Munjya का भूत आपको 1% भी नहीं डराएगा, हां बट भूत होते क्यों हैं और बन कैसे जाते हैं यह जरूर सिखाएगा। फिल्म ज्यादा फोकस करती है भूत के बारे में डिटेल्स बताने में, कहानी वाला सिनेमा। जबकि भूत दिखाना कैसे है, यह चीज थोड़ा इग्नोर मार देते हैं। वैसे भी ये वीएफएक्स ढूंढ निकालेंगे इसकी आवाज में और यह गलती आप मत करना।

बच्चों की तरह यह मत सोचना कि आज शाम को फैमिली के साथ एक मस्त सी कॉमेडी फिल्म एंजॉय करने का मौका मिलेगा। ना ना सॉरी, आप लोगों के लिए भी फिल्म में कुछ स्पेशल नहीं है। Munjya Movie का टॉपिक थोड़ा बचकाना सा है, जिसमें घर वालों को शायद उतना इंटरेस्ट लेने का मन नहीं करेगा।

Munjya Movie Horror Comedy

मुंजा बाहर से एक प्रॉपर हॉरर कॉमेडी फिल्म लगने की एक्टिंग जरूर करती है, जिससे 90 प्रतिशत लोगों को स्त्री की यादें दिमाग में घूमना शुरू हो गई होंगी। देखो, स्त्री की टैग लाइन थी “मर्द को दर्द होगा” मतलब उसका टॉपिक काफी बड़ा था, जबकि मुंजा सिर्फ एक कैरेक्टर की कहानी है। छोटा साइज है कहानी का।

स्त्री का सब्जेक्ट ऐसा था, जिसके बारे में बच्चे नहीं, जवान लोग ज्ञान देना पसंद करेंगे। थोड़ा मैच्योर फिल्म थी वो, कहानी वाइज। मुंजा उसके ठीक उल्टा है, बच्चों को डराने के लिए जो कहानी दादी-नानी बचपन में सुनाती थी। अब उनको सुनकर कौन डरेगा? समझ गए ना क्या बोल रही हूं?

इसे भी पढ़े, Blackout Movie Review 2024|Vikrant Massey, Sunil Grover, Mouni Roy

Who Should Watch Munjya Movie?

तो क्यों देखना चाहिए इसको? ये फिल्म है किसके लिए? हर उस बंदे के लिए, जो बॉलीवुड में कुछ नया बनते हुए देखना चाहता है। आप लोगों को टिकट खरीदना पड़ेगा। मैडॉग वाले सिनेमा बनाते नहीं हैं, यह लोग आविष्कार करते हैं नए टॉपिक्स, नई कहानियों का। रिमेक्स के चक्कर में पड़कर उल्लू नहीं बना रहे हैं।

स्त्री, भेड़िया, हिंदी मीडियम और अब Munjya, ये सारी मूवीज एक नए सब्जेक्ट पे बेस्ड होती हैं। कुछ नया ट्राई करना है, बॉक्स ऑफिस नंबर गया तेल लेने। मुंजा को देखकर घर जाओगे तो पता नहीं कितना अच्छा लगेगा या बुरा लगेगा, लेकिन एक बात 100% गारंटी है कुछ अलग देखा यह जरूर महसूस होगा।

हां, अब तुम तुंबाड वाली एक्सपेक्टेशन से जाने वाले हो थिएटर तो अभी से अपने पैसे और सपने दोनों में आग लगा दो। भविष्य दिखा रहा हूं तुम्हें Munjya, वन टाइम फिल्म है जो टाइम पास के लिए बढ़िया है। लेकिन कुछ डरावना देखना है तो इससे बेहतर घर पे परी देख लो, अनुष्का वाली।

Connection between Stree, Bhediya, and Munjya

हां, तो वो वादा जो मैंने आपसे ब्लॉग के शुरुआत में किया था: स्त्री, भेड़िया, मुंजा तीनों का आपस में क्या कनेक्शन है? अच्छा, सॉरी थोड़ा सा स्पॉयलर की तरफ हिंट जाएगा, लेकिन टेंशन नॉट, उससे फिल्म के बारे में कुछ रिवील नहीं होगा।

ये जो चार फिल्में हैं ना हॉरर यूनिवर्स की, इनमें कॉमन चीज ये है कि ये चारों कहानियां इनकंप्लीट लव स्टोरी के बारे में हैं। अधूरा प्यार जो पूरा नहीं हुआ और चारों की चारों फिल्म ओपन एंडिंग पर खत्म की गई हैं, जहां से एक्चुअली कहानी खत्म नहीं होती, उसको दोबारा जिंदा करने की उम्मीद मिल जाती है।

यकीन मानो, आप स्त्री 2 वो पहली फिल्म बनेगी जिसमें अलग-अलग डिफरेंट मूवीज के कैरेक्टर्स को एक दूसरे से मिलवाया जाएगा। क्या बोलते हैं क्रॉसओवर। भेड़िया के क्लाइमेक्स में ऑलरेडी ये काम हो चुका है, लेकिन वो सिर्फ 1 पर था पूरे हॉरर यूनिवर्स का। जबकि स्त्री 2 में कोई भी कहीं से भी आ सकता है और ये Munjya जो है ना, ये प्रॉपर विलन बन सकता है इस देसी हॉरर यूनिवर्स में। जरूरी नहीं बाकी एक्टर्स आएं, लेकिन मुंजा का कैरेक्टर आगे इस्तेमाल जरूर किया जाएगा।

Munjya Movie Reviews

हां तो भैया, इस Munjya Movie को मेरी तरफ से मिलने वाले हैं पांच में से पूरे ढाई स्टार्स। एकदम बैलेंस बीच में। पहला, कुछ नया कांसेप्ट लाए हैं, ट्राई तो किया ना, कॉपी मार के पैसा छापने का शॉर्टकट नहीं पकड़ा। दूसरा, ब्रह्म राक्षस और काला जादू वगैरह को रियल लाइफ से उठाकर कहानी के साथ पब्लिक को कनेक्ट करना। बाकी आधा फर कुछ-कुछ कमाल के विजुअल्स, स्पेशली वो जंगल और पेड़ वाले सींस, मजेदार हैं। साथ में, हां, अभय की एक्टिंग भी जोरदार है।

नेगेटिव्स में पहली शिकायत, शर्वरी को थोड़ा ढूंढना पड़ेगा आपको फिल्म के अंदर, उनका ज्यादा इस्तेमाल किया नहीं है, पता नहीं क्यों। दूसरा, स्त्री को मैच करने के चक्कर में ना मुंजा ना तो हॉरर बन पाई और कॉमेडी सिर्फ बच्चों के लेवल की है। बाकी छोटी वाली गलती ये कि बहुत बड़ा चांस मिस कर दिया अपने लोगों को प्रॉपर हॉरर यूनिवर्स से मिलवाने का। अभी सिर्फ दिमाग में है, आंखों के सामने लेकर आना था। हां तो Munjya Movie थिएटर्स के हिसाब से मेरे लिए रेड लाइट होगी, लेकिन घर पे ओटीडी के टाइम पक्का ग्रीन में बदल जाएगी। टिकट सस्ता हो तो बुक कर सकते हो।

Conclusion

तो ये था Munjya Movie Reviews। यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण है, लेकिन इसमें वो खौफनाक और मजेदार तत्व नहीं हैं जो दर्शकों को पूरी तरह से संतुष्ट कर सकें। कहानी का कॉन्सेप्ट नया है और ब्रह्म राक्षस और काला जादू जैसे तत्वों को रियल लाइफ से जोड़ना फिल्म को थोड़ा अलग बनाता है। लेकिन इसे देखने के बाद आप महसूस करेंगे कि कुछ कमी रह गई है।

अगर आपको नई कहानियां और नए कांसेप्ट्स पसंद हैं, तो मुंजा को एक बार जरूर देख सकते हैं। लेकिन अगर आप एक खौफनाक हॉरर फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं, तो शायद यह फिल्म आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेगी।

1 thought on “Munjya Movie Reviews 2024 | Abhay Verma and Sharvari”

Leave a Comment