Kota Factory Season 3 reviews in Hindi | Must-Watch for Students

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kota Factory Season 3: TVF दोस्तों, खड़ा खड़ खड़ा खड़ अपने कई सारे शोज को लेके आ रहा है, पहले वो लेके आया पंचायत का सीजन थ्री, उसके बाद आया गुल्लक का सीजन फोर और अब आया है मोस्ट अवेटेड शो Kota Factory Season 3।

तो, सीजन थ्री क्या टाइम देने लाइक है या फिर नहीं? अगर आप लोग ये सवाल का जवाब जानना चाह रहे हो, तो आज का ये लेख आपके लिए है। क्योंकि आज के इस लेख के अंदर हम Kota Factory Season 3 का ही रिव्यू करने वाले हैं।

Kota factory season 3 netflix

Kota factory series 3 वहीं से शुरू होता है जहां पे इसका सीजन टू खत्म हुआ था। अब स्टूडेंट्स की लाइफ में क्या आती है दिक्कतें, क्या आती है समस्याएं और किस टाइप से वो उन्हें टैकल करते हैं, अगर आपको जानना है तो आपको देखना होगा यह शो जो कि 42 मिनट का है। Kota factory season 3 review अगर मैं आपके लिए एक लाइन में करना चाहूं, तो इतना होगा: “बेटर देन सीजन टू बट नॉट बेटर देन सीजन वन।”

Kota factory season 3 and season 1 Comparison

देखिए दोस्तों, इसके सीजन वन ने जो high bar rise किया है, उसको मैचअप करने वाला शायद इनके मेकर्स भी नहीं कर पा रहे हैं। सीजन वन लीजेंडरी था, उसकी कोई भी कंपैरिजन करना इंपॉसिबल है। हालांकि सीजन टू मुझे पर्सनली उतना खास नहीं लगा, लेकिन हां, सीजन थ्री ने कहीं ना कहीं पेस तो पकड़ी है। वह चीज देख के अच्छा लगा।

Kota factory season 3 Story update

अब देखिए, स्टूडेंट्स की लाइफ में क्या चीजें हो रही हैं? किस टाइप से वो पढ़ाई पे कंसंट्रेट नहीं कर पा रहे हैं? किस टाइप से उनकी फैमिली प्रॉब्लम्स हैं? वो काफी गरीब तबके से बिलोंग करते हैं, इस कारण से दिक्कतें आ रही हैं।

वो competition से डरते हैं, वो डरते हैं कि अगर वो फेल हो गए तो उनकी लाइफ में क्या होगा। ये सारी बातें हम ऑलरेडी सीजन वन और टू में देख चुके थे। तो, सीजन थ्री में ये बातें रिपीट करने का क्या सेंस था, वो मेरी समझ से बाहर था। मुझे लगता है कि इन्हें रिपीट ना करते हुए कुछ नया दिखाना चाहिए था।

डायलॉग्स अच्छे हैं, इंप्रेसिव हैं। कुछ मेटाफोर के माध्यम से जिस टाइप से सिचुएशंस को शो किया गया है, वो चीज भी अच्छी है। एक और चीज है जो कि मुझे काफी अच्छी लगी और वो है मेंटल इशू।

स्टूडेंट्स के मेंटल इशू पे कई सारी मूवीज और शोज आए हैं, लेकिन व्हाट अबाउट टीचर्स? क्या जो रिजल्ट आ रहे हैं उसका अफेक्ट टीचर्स पे नहीं पड़ता है? ऑफकोर्स पढ़ता है। लेकिन उसके बारे में बात आज से पहले किसी शो में हुई नहीं है। यहां पर सीजन में वो चीज प्रेजेंट की है और ये चीज देख के मुझे पर्सनली काफी सही लगा।

दोस्तों, इमोशंस काफी अच्छे हैं शो में, जो कि आपकी आंखें नम करेंगे। स्पेशली एपिसोड नंबर दो में। एपिसोड नंबर दो पूरी तरीके से जो मीणा का किरदार है, उसको डेडिकेटेड है और क्या ही बंदे ने काम किया यार उस एपिसोड में। मतलब मजा आ गया।

जिस तरह से जीतू भैया उनको समझाते हैं और जो सारी बातें आपको देखने को मिलती हैं। मुझे पर्सनली लिए एपिसोड नंबर दो बहुत अच्छा लगा। इसके अलावा एपिसोड नंबर पांच में भी कुछ ऐसे इमोशनल सींस थे, जिनको देख के डेफिनेटली दोस्तों आपकी आंखें नम होने वाली हैं।

TopicDetails
ShowKota Factory Season 3
PlatformNetflix, TVF
Starting PointContinues from the end of Season 2
Comparison to Previous SeasonsBetter than Season 2, but not as good as Season 1
Main ThemesStudent life challenges, mental issues, family problems, pressure of failure
Unique AspectAddresses the impact of students’ results on teachers
Emotional ImpactEpisode 2 and Episode 5 have highly emotional scenes
Acting PerformanceMayur More, Uday, Meena, and Jitendra Kumar (Jeetu Bhaiya) deliver strong performances
MonologueContains a significant monologue reflecting anger and frustration, similar to Season 1
Overall Rating7 to 7.5 out of 10
ClimaxThe current climax is perfect; no need for further extension
Content WarningNo adult scenes, but some instances of strong language
RecommendationWorth watching, especially for its emotional depth and character development

Kota factory season 3 Actor performance

एक्टर्स की एक्टिंग की बात करूं, तो मयूर मोरे एज एवर इज सुपर्ब। मतलब किरदार पूरी तरीके से पकड़ा है, पूरी तरीके से जगड़ा है।

उदय भाई ने काफी अच्छा काम किया है और मीणा तो काफी अच्छे एक्टर हैं ही यार। कई सारी मूवीज में वो काम कर चुके हैं, शो किए हैं।

तो उनकी एक्टिंग में सवाल उठा नहीं सकते है। जीतू भैया एस जीतू भैया इज आउटस्टैंडिंग। एक बार फिर से वोह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। मतलब जहां भी शो डाउन हो रहा ना, आप दिखा दो जीतू भैया को आपका काम बन जाएगा।

वेल दोस्तों, इस शो में एक चीज और रिपीट किए और वो था मोनोलॉग। सीजन वन के अंदर एक मोनोलॉग आपको देखने को मिला था, वैसे ही मोनोलॉग यहां पर भी आपको देखने को मिलता है। सिचुएशन अलग है, लेकिन एंगर और फ्रस्ट्रेशन यहां पर भी आपको देखने को मिलती है वैभव के किरदार की।

वेल दोस्तों, ऑल इन ऑल शो डिसपॉइंटर तो नहीं करता है, लेकिन बहुत कुछ नया हो ऐसा भी नहीं है। मैं Kota factory season 3 शो को 7 से 7.5 आउट ऑफ 10 दूंगा।

Kota factory season 3 climax

बात करूं दोस्तों इसके क्लाइमेक्स की, तो क्लाइमेक्स दोस्तों ऐसा है कि उसको आगे अगर आप कंटिन्यू करेंगे ना तो चीजें काफी ज्यादा रेपिडिटी सी हो जाएगी। तो, आई गेस जिस क्लाइमेक्स पे एंड किया है उसे क्लाइमैक्स रहने दो, फालतू और लंबा खींचने की कोई नीड नहीं है।

हालांकि दोस्तों, टीएफ ने अनाउंस तो नहीं किया है कि ये फाइनल सीजन है, तो आई गेस वो इसे कंटिन्यू करेंगे। लेकिन इन माय ओपिनियन, इसे अब और कंटिन्यू नहीं करना चाहिए। अदरवाइज एक रबड बैंड की तरह चीजें एकदम खिंची खिची सी फील होगी। अभी का जो एंड था, मेरे नजर में वो एकदम परफेक्ट था।

बात करूं Parental Guidelines की, तो शो में कोई न्यूड सीन नहीं है। लेकिन हां दोस्तों, एक या दो जगहों पे आपको गाली सुनने को मिलती है। तो दोस्तों, बस ये था मेरा रिव्यू टीएफ के शो कोटा फैक्ट्री के सीजन थ्री पे जो कि स्ट्रीम हो रहा है।

इसे भी पढ़े – 2024 ‘Industry’ Web Series Review in Hindi: Must-Watch or Miss?

Conclusion

दोस्तों, क्या आपने Kota factory season 3 ये शो देखा? अगर देखा, तो आपको कैसा लगा, वो प्लीज कमेंट में शेयर करना। तो दोस्तों फिलहाल के इस लेख में इतना ही, फिर मिलेंगे किसी और लेख के साथ।

Leave a Comment