Inside Anchal Sahu’s World: Age, Boyfriend, and TV Success!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों, Actress Anchal Sahu ने बहुत कम उम्र में ही टीवी पर एक बड़ा नाम बना लिया लेकिन इस सफलता के लिए उन्होंने संघर्ष भी बहुत किया। एक समय ऐसा आ गया था जब वह लगभग हर दिन ऑडिशन देती थी और रिजेक्ट की जाती थी।

उस संघर्ष ने ही उनको बहुत निखारा, जिससे वह Barrister Babu, Kyun Utthe Dil Chhod Aaye और
Parineeti जैसे शोज के मुख्य किरदारों तक पहुंच सकी।

इस ब्लॉग में हम Anchal Sahu की Early Life, Struggle Story, Success Story। तो जानेंगे ही, साथ ही जानेंगे आंचल के बारे में बहुत सी इंटरेस्टिंग बातें।

Anchal Sahu Family Background

आंचल साहू का जन्म 18 मार्च 2005 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। उनके पिता एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जॉब करते थे।

आंचल की फैमिली में उनके पेरेंट्स के अलावा एक बड़ी बहन भी है, जो पेशेवर डॉक्टर हैं। आंचल बचपन से कोई शरारती बच्ची नहीं थी। वह स्टडीज में भी अच्छी थी और बड़ों की बात माना करती थी।

वो अपने परिवार और अपने नानी के परिवार की बहुत लाडली रही। आंचल कहती हैं कि मुझे मेरी फैमिली ने हमेशा सपोर्ट किया।

Anchal Sahu Education

जब आंचल को काम नहीं मिल रहा था, उस समय उनकी फैमिली लगातार उन्हें मोटिवेट करती रही। आंचल अपने स्कूल में भी टॉपर और डिसिप्लिन स्टूडेंट थीं, जिससे टीचर्स हमेशा इंप्रेस रहते थे।

आंचल ने अपने 10th स्टैंडर्ड में 93 परसेंट स्कोर किया था, वो भी एक्टिंग ऑडिशन देने के साथ। और कुछ ऐसा ही स्कोर उन्होंने 12th में भी किया। दोस्तों, आंचल बिल्कुल अपनी मां पे गई हैं, देखने में भी और आदतों में भी।

आंचल कहती हैं, मेरी मां ने मुझे हमेशा ईमानदार रहना, बुरे कामों से दूर रहना जैसे बहुत से संस्कार दिए हैं।

Anchal Sahu First Step in Acting

आंचल की फैमिली हमेशा से ही उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भेजना चाहती थी, पर उन्हें कोई आईडिया नहीं था कि वह कैसे आंचल को आगे बढ़ाएं।

दोस्तों, एक बार जब आंचल सिर्फ 6 साल की थी, तब उनके मामा ने उनकी एक फोटो भेज दी। यह बात साल 2011 की है, जब आंचल ने पहली बार एक ऐड में एक्टिंग की थी। यह एडवर्टाइजमेंट साल 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए था, जिसमें आंचल ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ काम किया।

वो उस ऐड में सचिन को बेस्ट ऑफ लक बोलती हैं। आंचल की क्यूटनेस की वजह से वो ऐड काफी चर्चा में रहा था।

Anchal Sahu TV Roles and Struggles

इस एडवर्टाइजमेंट से मिली पहचान से आंचल को एक और काम मिला। उन्हें ‘Ek Hazaron Main Meri Behna Hai’ शो में एक छोटा सा रोल मिला था। इसके बाद आंचल को काफी समय तक कोई काम नहीं मिला।

वह लगातार ऑडिशंस देती रहीं, लेकिन उन्हें कुछ एपिसोडिक रोल और कुछ शोज में साइड रोल ही मिल रहे थे, जिनसे उन्हें कोई पहचान नहीं मिल पा रही थी।

साल 2012 में उन्हें ‘Savadhan India’ में एपिसोडिक काम मिला। 2014 में उन्हें ‘Ek Haseena Thi’ शो में चाइल्ड रोल मिला। ऐसे ही छोटे-छोटे रोल उन्हें ‘Begusarai’, ‘Lajwanti’, ‘Meri Durga’, ‘Shaktipeeth Ke Bhairav’ और ‘Lal Ishq’ में मिले।

The Turning Point: “Kyun Utthe Dil Chhod Aaye”

ये रोल बहुत थोड़े-थोड़े दिन के थे, जिनसे उनकी पढ़ाई तो डिस्टर्ब हो रही थी, पर पहचान बिल्कुल नहीं मिल पा रही थी।

हालांकि उस दौरान आंचल को बड़े-बड़े रोल इसलिए भी नहीं मिल पा रहे थे क्योंकि उनकी उम्र ही बहुत कम थी। आंचल को स्ट्रगलिंग डेज में एक टाइम तो रिजेक्शन की ऐसी आदत पड़ गई थी कि वो लगभग हर दिन ऑडिशन देने जाती थीं और ऑडिशन देकर घर आकर भूल जाती थीं।

उन्हें रिजेक्ट होते-होते उम्मीद ही खत्म हो गई थी। लेकिन यही लगातार ऑडिशन देना ही आंचल के बहुत काम आया। साल 2019 में आंचल को ‘Mardaani 2’ मूवी में एक साइड रोल करने को मिला।

Anchal Sahu Success

लेकिन उन्हें बड़ी पहचान मिली टीवी शो ‘Kyun Utthe Dil Chhod Aaye’ से। यह शो मिलने की स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है।

दरअसल साल 2020 में लॉकडाउन के समय एक जगह से उन्हें अचानक ही ऑडिशन देने का ऑफर आया। वैसे तो आंचल काफी समय से लॉकडाउन की वजह से घर पर ही थीं, लेकिन जब लॉकडाउन खत्म होने लगा तो वो कहीं जा रही थीं।

ऐसे में ही उन्हें ऑडिशन वीडियो भेजने को बोला गया। रिजेक्शन की तो उन्हें आदत हो ही गई थी, इसीलिए वह बाहर जाना मिस नहीं करना चाहती थीं। फिर भी आंचल ने जल्दी में ऑडिशन वीडियो शूट करके भेज दिया।

इसके बाद दो दिन बाद उन्हें कॉल करके बताया गया कि आपका ऑडिशन पसंद कर लिया गया है।

Achieving Success with “Kyun Utthe Dil Chhod Aaye”

उन्हें मोक टेस्ट के लिए बुलाया गया। आंचल ने ठीक है बोल दिया। हालांकि वह कहती हैं कि जब उनसे मोक टेस्ट की बोली गई, तब उन्हें यह भी नहीं पता था कि मोक टेस्ट होता क्या है। पर उन्होंने तुरंत ही पता कर लिया।

इसके बाद वह जब मोक टेस्ट देने गईं, तो वहां जाकर वह बहुत नर्वस हो गईं। इस नर्वसनेस की दो वजह थी। एक तो उन्होंने कभी मोक टेस्ट नहीं दिया था और दूसरा, वहां टेस्ट देने कुछ पहचाने टीवी के चेहरे भी आए हुए थे। उन्हें देखकर आंचल का कॉन्फिडेंस काफी कम हो गया था।

वह मोक टेस्ट देकर वापस आ गईं। उसके दो दिन बाद तक उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया। इसीलिए उन्हें लगने लगा कि इस बार भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े, Meet Zaheer Iqbal: Sonakshi Sinha’s Husband Biography, Income, Family, Cars, House & Net Worth in 2024

Becoming Vasundhara in “Kyun Utthe Dil Chhod Aaye”

पर इस बार ऐसा नहीं था। तीसरे दिन उन्हें इस शो की ड्रेस डिजाइनर का कॉल आया, जिसने बताया कि तुम शो के लिए सिलेक्ट कर ली गई हो।

पहले तो उन्हें उस कॉल पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उन्हें डिजाइनर ने समझाया, तब जाकर उन्हें यकीन हुआ। हालांकि आंचल ने ऑडिशन अमृत के रोल के लिए दिया था, जिसमें तो उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया, पर उन्हें शो में Vashma के रोल के लिए सेलेक्ट कर लिया गया।

इसके बाद मेकर्स ने आंचल को वर्कशॉप अटेंड करवाए। वहां पर भी वह काफी नर्वस थीं। उन्हें एक लीड रोल मिला था और तब उनकी उम्र केवल 16 साल थी। यह बात डायरेक्टर विक्रम और योगी ने समझी, इसीलिए उन्होंने आंचल से बात की, उन्हें मोटिवेट किया।

The Impact of “Kyun Utthe Dil Chhod Aaye” on Anchal’s Career

जिससे उनकी नर्वसनेस खत्म हुई। इसके बाद जब ‘Kyun Utthe Dil Chhod Aaye’ शो ऑन एयर हुआ, तो आंचल को Vashma के रोल में शुरू से ही काफी पसंद किया गया।

आंचल की एक्टिंग और किरदार ने हर सीरियल देखने वाले के दिल में जगह बना ली। वो जितना अच्छा रोल प्ले कर रही थीं, कुछ दिन पहले तक उन्हें खुद यह उम्मीद नहीं थी कि वो इतना अच्छा रोल निभाएंगी।

इस शो को बहुत अच्छी टीआरपी मिली, जिसकी मुख्य वजह Anchal Sahu और Shagun Pandey की केमिस्ट्री और एक्टिंग थी। इस शो में आंचल ने एक नटखट और चुलबुली लड़की का कैरेक्टर प्ले किया है, जो उनके रियल लाइफ कैरेक्टर से बिल्कुल अलग है।

Certainly! Here’s a quick information table about Anchal Sahu:

Info Details
Full NameAnchal Sahu
Date of BirthMarch 18, 2005
Place of BirthMumbai, Maharashtra, India
OccupationActress
Years Active2011 – Present
Notable Works“Kyun Utthe Dil Chhod Aaye,” “Barrister Babu,” “Parineeti”
First Advertisement2011 Cricket World Cup with Sachin Tendulkar
Breakthrough RoleVasma in “Kyun Utthe Dil Chhod Aaye”
Other TV Shows“Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai,” “Savdhaan India,” “Ek Haseena Thi,” “Meri Durga,” “Shakti Peeth Ke Bhairav,” “Laal Ishq”
Web Series“Girlfriend Chor” on MX Player
FamilyFather (works in a private company), Mother, Elder Sister (Doctor)
EducationAchieved 93% in 10th grade
Hobbies and InterestsLoves coffee, junk food, and creating social media videos
Relationship StatusSingle

Acting in “Barrister Babu”

रियल में तो वह कम बोलने वाली डिसिप्लिन लड़की हैं। इस शो के बाद आंचल को ‘Barrister Babu’ टीवी शो में बोंदिता का किरदार निभाने का मौका मिला।

आंचल से पहले यह रोल औरा भटनागर निभा रही थीं, जिन्हें रिप्लेस करके आंचल को इस शो में लाया गया था। औरा को रिप्लेस करके आंचल आई थीं, इसीलिए शुरू से ही ऑडियंस आंचल को औरा से कंपेयर करने लगी।

क्योंकि औरा को ही सब पसंद मान बैठे थे, इसीलिए कुछ लोग तो आंचल से नफरत भी करने लगे। उन्हें सोशल मीडिया पर भी उल्टी-सीधी बातें सुनाई जाने लगीं। आंचल ने तय किया कि वह इन सबका जवाब अपनी एक्टिंग से देंगी।

फिर आंचल ने जो एक्टिंग की, उससे धीरे-धीरे उनकी हेटर्स चाहने वालों में बदल गए। अपने हेटर्स को अपना फैन बना लेना किसी अवार्ड से कम नहीं है।

फिर साल 2022 में मिला आंचल को ‘प्रनीति’ शो में परी का रोल और इस शो से वो टीवी की स्टार एक्ट्रेस बन गईं। ‘प्रनीति’ शो से उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई क्योंकि यह कलर्स का सुपरहिट शो है और वह इस शो की लीड एक्ट्रेस हैं।

Anchal Sahu Web Series

चलिए दोस्तों, आंचल के बारे में कुछ और इंटरेस्टिंग बातें जान लेते हैं। आंचल MX Player की वेब सीरीज ‘Girlfriend Chor’ में भी पीहू नामक कैरेक्टर प्ले कर चुकी हैं।

आंचल का अपनी सिस्टर अंजलि के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड है। वह अपनी सिस्टर को अपनी स्ट्रेंथ, मेंटर और बेस्ट फ्रेंड बताती हैं। मां और सिस्टर के अलावा, आंचल अपने पिता को अपना सुपर हीरो बोलती हैं।

वो कहती हैं, पापा ने हमेशा मुझे प्रिंसेस की तरह ट्रीट किया है। घर में हो या बाहर, कभी भी कोई प्रॉब्लम हो, पापा हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं, जिससे मैं उस सिचुएशन में स्ट्रॉन्ग खड़ी रह पाती हूं।

Anchal Sahu Interests and Relationships

आंचल कॉफी लवर और जंक फूड लवर हैं, पर वह अब इस सबको ज्यादा नहीं खाती जिससे उनकी फिटनेस खराब ना हो पाए।

बात करें उनके रिलेशनशिप स्टेटस की तो फिलहाल वह बिल्कुल सिंगल हैं। आंचल को टाइम मिलने पर सोशल मीडिया पर वीडियोस डालना भी काफी पसंद है।

Conclusion

तो फ्रेंड्स, ये थी लाइफ स्टोरी एक्ट्रेस Anchal Sahu की। उम्मीद है वीडियो में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। ब्लॉग एंड तक देखा है तो वीडियो पर अपना रिस्पांस लाइक, शेयर और कमेंट करके जरूर दें।

FAQs

1: What is Anchal Sahu age?

Anchal Sahu was born on March 18, 2005. As of now, she is 19 years old.

2: Anchal Sahu movies or TV shows has acted?

Anchal Sahu has acted in several TV shows including “Kyun Utthe Dil Chhod Aaye,” “Barrister Babu,” “Parineeti,” “Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai,” “Savdhaan India,” “Ek Haseena Thi,” “Meri Durga,” “Shakti Peeth Ke Bhairav,” and “Laal Ishq.” She also appeared in the movie “Mardaani 2” in a side role.

3: Who is Anchal Sahu husband?

Anchal Sahu is currently single and not married.

4: What is Anchal Sahu net worth?

Anchal Sahu’s exact net worth is not publicly available, but as a successful actress in the television industry, she is believed to have a good financial standing.

5: Where can I find Anchal Sahu photos ?

Photos of Anchal Sahu can be found on her social media profiles like Instagram and Facebook, as well as through a quick search on the internet.

1 thought on “Inside Anchal Sahu’s World: Age, Boyfriend, and TV Success!”

Leave a Comment