2024 ‘Industry’ Web Series Review in Hindi: Must-Watch or Miss?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

TVF भाई फुल फॉर्म में है कल “Kota Factory” आने वाला है, और आज आया है उनका एक और न्यू शो जिसका नाम है “Industry tv series season 2,” जो कि Amazon Mini Tv पर स्ट्रीम हो रहा है। दोस्तों, “Industry Web Series” के अंदर आपको कहानी देखने को मिलती है एक Inspiring writerआयुष की, जो कि फिल्म इंडस्ट्री के अंदर फोड़ने की पूरी तरीके से मेहनत कर रहा है।

10 साल से वह मेहनत कर रहा है और वह चाह रहा है कि उसकी कहानी पर कोई फिल्म बने। तो क्या उसका ड्रीम पूरा होता है या फिर नहीं, वो जानने के लिए आपको शो देखना होगा। इसके पांच एपिसोड हैं जिनकी लेंथ 35 मिनट से 50 मिनट के करीब करीब है।

Industry episode guide

अब अगर “Industry full episodes” का रिव्यू मैं आपके लिए एक लाइन में करना चाहूं तो इतना हूंगा – “ग्रेट आइडिया बट नॉट सो ग्रेट एग्जीक्यूशन।” देखिए दोस्तों, फिल्म इंडस्ट्री किस टाइप से काम करती है, किस टाइप से नेपोटिज्म चलता है, किस टाइप से फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं, क्या प्रोसीजर होता है कास्टिंग का, किस टाइप से पिक्चर बनती है, उनका बिजनेस किस टाइप से होता है, सेट पर क्या इज्जत मिलती है राइटर्स को – ये सारी बातों को ध्यान में रखते हुए हर चीज को शो किया गया है। कॉर्पोरेट किस टाइप से मूवीज में आ चुका है और किस टाइप से वो इकोसिस्टम से खेल रहा है – ये बातें भी यहां पर दिखाई गई हैं।

लेकिन जो इंपैक्ट होना चाहिए, जो एक्स फैक्टर होना चाहिए, वो एक्स फैक्टर यहां पे पूरी तरीके से मिसिंग था। आई मीन, यार, आप शो देख लोगे, आप ऐसा नहीं बोलोगे कि बहुत बकवास था। लेकिन शो को देखने के बाद आप फील करोगे कि यार, कुछ तो कमी थी। मतलब, एक जो हाई मोमेंट होना चाहिए किसी शो के अंदर, वो हाई मोमेंट पहुंचता ही नहीं है।

थ्रूआउट द शो मैं सोच रहा था कि अब कुछ ऐसा होगा जहां से शो एकदम पिकअप पकड़ लेगा, अब कुछ ये होगा जहां से मजा डबल होगा। लेकिन उस मोमेंट का वेट करते-करते शो पूरी तरीके से खत्म हो गया। वैसे कहने को तो यह शो राइटर्स के लिए बना है, लेकिन राइटिंग के अंदर कहीं ना कहीं मुझे यार कमियां देखने को मिलीं।

सीरियसली यार, टीवीएफ इस शो को बना रहे हैं और फिर भी ऐसी राइटिंग, ऐसा एग्जीक्यूशन – जमी नहीं बात यार। इसके अलावा, जो मेन कैरेक्टर है, उसकी जो इमोशनल जर्नी है, वो भी उतना कुछ खास लगी नहीं। हां, जो कैरेक्टर है, उसे काफी ग्रे शेड में दिखाया गया है, तो ये चीज काफी अच्छी लगी मुझे।

भाई, कैरेक्टर्स को ब्लैक या फिर वाइट रखते हुए एक ग्रे शेड दिया गया है, जो कि काफी अच्छी बात है। ये काफी कम बार हमें देखने को मिलता है। आयुष का किरदार तो अच्छा था ही, साथ ही भाई, एक किरदार है रॉकी का, जिसे निभाया है लकी ने। यार, उस किरदार की डेप्थ मुझे ज्यादा अच्छी लगी आयुष से भी।

Industry Web Stories Cast

उस बंदे ने काम काफी अच्छा किया है, काफी इंप्रेस किया है। रॉकी के किरदार में वो एक नेपो किट बने और उसके बावजूद जो एक्टिंग ग्रेस आपको उनका देखने को मिलेगा, वो मुझे काफी अच्छा लगा। एक्टर्स ने काम अच्छा किया है। Gagan Arora यहां पर आपको देखने को मिलते हैं आयुष के किरदार में, उन्होंने एक्टिंग अच्छी की।

Asha Negi यहां पर आपको देखने को मिलती हैं, उन्होंने भी काम काफी अच्छा किया। आयुष की एक को-राइटर हैं, उनकी एक्टिंग मुझे काफी अच्छी देखने को मिली। रॉकी का मैंने पहले ही कह दिया, अच्छा काम किया है।

इसके अलावा, कई सारे यहां पर आपको राइटर डायरेक्टर देखने को मिलते हैं, जिन्होंने अपना कैमियो किया है। एंड सच कहो तो उन्होंने काम काफी सही किया है। आई विश कि इन सबको साथ में लेते हुए एक कमाल का स्क्रीन प्ले अगर होता ना तो मजा आता। हां दोस्तों, ये शो अब तक पूरा खत्म नहीं हुआ है।

इसका Industry Season 2 आएगा और Industry tv show episodes काफी अच्छे तरीके से आ सकता है। इस बात का अंदाजा Industry season 1 episodes के क्लाइमैक्स ने दिया। Industry episodes का क्लाइमैक्स था, वो काफी इंटरेस्टिंग एंडिंग पे खत्म हुआ है। तो आई विश कि नेक्स्ट सीजन के अंदर इमोशंस को और अच्छी तरीके से यहां पे प्रेजेंट करें, जो कि TVF के आपको बाकी शोज में देखने को मिलता है।

Industry writer role

Industry के अंदर राइटर्स की हालत काफी खराब है। उन्हें अपने राइट्स के लिए, अपने करियर के लिए झगड़ना पड़ता है। कई बार तो उनका काम भी चुरा जाता है और कुछ उनको जानता भी नहीं है।

यह चीज यहां पर थी और कहीं ना कहीं उनकी इस दशा को शो करने के लिए यह शो बनाया गया था। लेकिन उसके अंदर आपको सिंपैथी फील हो, ऐसा हो नहीं पाया। जबकि ऐसा होना जरूरी है।

क्योंकि आजकल कोई भी शो आ रहा हो या फिर मूवी आ रही हो, तो हम भाई, एक्टर्स की तारीफ तो बहुत करते हैं कि एक्टर ने काम काफी अच्छा किया है। आजकल डायरेक्टर को भी थोड़ा सा भाई, इंपॉर्टेंस मिली है। लेकिन राइटर्स को इंपॉर्टेंस नहीं मिलती है।

इसे भी पढ़े, Is ‘Gaanth Chapter 1 Jamuna Paar’ Worth Your Time? Find Out Here!

Conclusion

तो उस पॉइंट ऑफ व्यू से शो ट्राई तो कर रहा था कि भाई, वो इंपॉर्टेंस मिले। लेकिन जिस टाइप से चीजें प्रेजेंट की गई हैं, वो इंपॉर्टेंस फील ही नहीं हुई। ऑल इन ऑल, एक ठीक-ठाक एक्सपीरियंस देने में ये शो कामयाब हुआ है।

लेकिन भाई, टीवीएफ से इससे ज्यादा की उम्मीद हम करते हैं। मैं दूंगा “इंडस्ट्री” को 5.5 आउट ऑफ 10। बात करूं पेरेंटल गाइडलाइंस की तो शो के अंदर कोई न्यूड सीन नहीं है। लेकिन हां, कई सारी गालियां आपको सुनने को मिलती हैं।

तो दोस्तों, बस ये था मेरा रिव्यू शो “Industry” पर। उम्मीद करता हूं कि आपको ये blog पसंद आया होगा।

1 thought on “2024 ‘Industry’ Web Series Review in Hindi: Must-Watch or Miss?”

Leave a Comment