Aranmanai 4 (Hindi Dubbed) Movie Review | Tamannaah Bhatia | Raashii Khanna

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वेलकम फ्रेंड्स! आज हम बात करने वाले हैं इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज हुई हिंदी डब्ड फिल्म, यानी कि ‘Aranmanai 4’ के बारे में। इस फिल्म में Tamannaah Bhatia, Raashii Khanna and Sundar S स्टार्स हमें दिखेंगे। यह फिल्म आज से तकरीबन एक महीने पहले थिएटर्स में केवल तमिल भाषा और तेलुगु भाषा में रिलीज की गई थी।

तमिल में यह फिल्म एक सुपरहिट साबित हुई, जिसके बाद इस हफ्ते इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। मैंने फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन को ही देखा है और मेरा जो भी ओपिनियन रहेगा, वो फिल्म के डब्ड वर्जन के लिए ही रहने वाला है।

Aranmanai 4 detail of movie review:

‘Aranmanai 4’ एक हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी का चौथा हिस्सा है। इस सीरीज की शुरुआत 2014 में ‘Aranmanai’ से हुई थी, जो तमिल सिनेमा में काफी पसंद की गई थी। इसके बाद इसके दो सीक्वल ‘Aranmanai 2’ (2016) और ‘Aranmanai 3’ (2021) भी रिलीज हुए। ये फिल्में अपनी लाउड कॉमेडी, ओवर द टॉप परफॉर्मेंस, और वीएफएक्स के लिए जानी जाती हैं। ‘Aranmanai 4’ भी उसी ट्रेंड को फॉलो करती है, और यही कारण है कि यह फिल्म केवल एक निश्चित टारगेट ऑडियंस को ही अपील कर पाती है।

पर यह फिल्म कहीं ना कहीं दब जाती है ‘Aranmanai Effect’ के तले। ‘Aranmanai Effect’ क्या है? उसकी अगर मैं बात करूं, तो देखिए जिन लोगों को पता है, उनको पता ही होगा कि ‘Aranmanai’ सीरीज के पहले पार्ट को अगर छोड़ दिया जाए, तो दूसरे और तीसरे भागों में एक चीज हमें ज्यादा देखने को मिलती है: वह है लाउड कॉमेडी, ओवर द टॉप परफॉर्मेंसेस, लॉजिक से कोसों दूर चल रही चीजें, बहुत ही अजीबोगरीब वीएफएक्स।

Aranmanai 4 Franchise Film

तो बात करें इस फिल्म की, तो यह फिल्म वैसे तो एक फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, पर इन फिल्मों का पिछली फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं होता है। मैंने पिछली दोनों फिल्में पूरी तरह से आज तक नहीं देखी हैं। बात करूं इस फिल्म की, तो इसे देखने के बाद कहना चाहूंगा कि हां, फिल्म ‘Aranmanai 4’ का जो आइडिया था, उसमें एक पोटेंशियल था कि यह एक अच्छी थ्रिलर या फिर कहें, एटलीस्ट एक इजीली वाचेबल थ्रिलर फिल्म बन सकती थी।

ये सभी चीजें इस फ्रेंचाइजी में हमेशा नजर आती रही हैं। फोर्थ इंस्टॉलमेंट को देखने के बाद ऐसा फील होता है कि डायरेक्टर साहब ने इन सभी चीजों को इस फ्रेंचाइजी का एक इंपॉर्टेंट पार्ट बना लिया है। किसी एक समय पर ये चीजें थिएटर्स में काम कर गई थीं, जिसके बाद इसकी एक टारगेट ऑडियंस क्रिएट हो गई और उस टारगेट ऑडियंस के प्रति आज भी डायरेक्टर साहब पूरी तरह से लॉयल हैं और उसी तरीके से चीजों को परोस रहे हैं।

इसे भी पढ़े, Savi Movie Review: Divya Khosla Kumar, Harshvardhan Rane, Anil kapur 2024

CategoryDetails
Movie TitleAranmanai 4 (Hindi Dubbed)
Original LanguageTamil, Telugu
Hindi Release DateApproximately one month after original release
GenreHorror-Comedy
DirectorSundar C.
Main CastTamannaah Bhatia, Raashii Khanna
FranchiseAranmanai Series
Target AudienceFans of loud comedy and over-the-top performances
StrengthsSome thrilling moments, decent interval block, good visual presentation of climax
Notable AspectsFlashback portion of Tamannaah Bhatia hyped on social media but unintentionally funny due to dubbing issues
Overall OpinionEngaging in parts, but may irritate or bore those not fans of the franchise
Aranmanai 4

Aranmanai 4 Target Audience

पर्सनली, मेरी नजर में यह चीज कहीं पर भी गलत नहीं है। कोई भी अपने बिजनेस को चलाने के लिए अपने करियर को चलाने के लिए कुछ भी कर सकता है। पर गलत तब होगा जब आप अगर इस फिल्म को थिएटर में देखने जा रहे हों और आपको बताना हो कि क्या आप इस फिल्म के टारगेट ऑडियंस हैं या नहीं। क्योंकि मैं एटलीस्ट इस फिल्म का टारगेट ऑडियंस बिल्कुल नहीं हूं। जो भी इसके टारगेट ऑडियंस हैं, मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं, डायरेक्टर साहब उनके प्रति लॉयल हैं, तो उसकी भी मैं रिस्पेक्ट करता हूं।

पर हां, अगर मैं टारगेट ऑडियंस नहीं भी हूं, तब भी मैं कहूंगा कि सरप्राइजिंगली इस बार इस फिल्म के अंदर कुछ ऐसा था जो एटलीस्ट टुकड़ों में ही सही, इस फिल्म को वाचेबल बना जाता है। अदरवाइज, मैं कहना चाहूंगा कि यहां पर फिल्म की जो कॉमेडी थी, वो इरिटेटिंग तो थी ही, पर कुछ जगहों पर जहां पर चीजों को सीरियसली हैंडल करना था, वहां पर भी इस तरीके की कॉमेडी को डालकर फिल्म को जितना हो सक सके, उतना खराब करने की जो कोशिश की गई है, वो कहीं ना कहीं बहुत ज्यादा खलती है।

अदरवाइज, फिल्म में नजर आने वाला यह जो बाग का कंसेप्ट है, वो मैं कहूंगा कि काफी अच्छा था। इसको पकड़ते हुए सिंसियर तरीके से अपनी टारगेट ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए अगर एक फिल्म बनाई जाती तो डेफिनेटली एक अच्छी फिल्म बन सकती थी।

Aranmanai 4 Story Breakdown

‘Aranmanai 4’ फिल्म की कहानी एक पुराने महल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पर रहस्यमयी घटनाएं घटती रहती हैं। तमन्ना भाटिया और राशी खन्ना ने फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। कहानी में सस्पेंस और थ्रिल के एलिमेंट्स हैं, पर इन्हें सही तरीके से प्रस्तुत नहीं किया गया है। फिल्म में कई ऐसे मोड़ आते हैं जो दर्शकों को बांधे रखने में असफल रहते हैं। कहानी के कई हिस्से बेहद क्लिचेड और प्रेडिक्टेबल हैं, जिससे फिल्म की पकड़ कमजोर पड़ जाती है।

क्योंकि फिल्म में इतना कुछ इरिटेटिंग होने के बावजूद भी कहना चाहूंगा कि फिल्म टुकड़ों में इंटरेस्ट क्रिएट करती है। फिल्म का इंटरवल ब्लॉक सरप्राइजिंगली काफी थ्रिलिंग था। साथ ही साथ, सेकंड हाफ में कुछ अच्छे ट्विस्ट और टर्न्स भी देखने को मिलते हैं। और इन सभी से ऊपर, कहना चाहूंगा कि जो क्लाइमैक्स में जिस तरीके से शैतान को खत्म करने के लिए जो विजुअल प्रेजेंटेशन दी गई है, वो काफी अच्छी थी। कह सकता हूं कि अगर उस चीज को प्रॉपर तरीके से हैंडल किया गया होता, हिंदी ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए डबिंग में कुछ मॉडिफिकेशन किए गए होते, तो यह चीज नॉर्थ में बहुत अच्छी तरीके से काम कर सकती थी।

Aranmanai 4 Performance Review

Aranmanai 4 में प्रॉब्लम यह है कि वहां पर जो गाना हमें सुनने को मिलता है, जो एक डिवोशनल सॉन्ग है, उसके लिरिक्स या फिर उसकी ट्रांसलेशन डबिंग परफेक्ट नहीं है, जिस कारण से वह इंपैक्ट उतना सॉलिड तरीके से नहीं पड़ता। पर फिर भी जो फाइनल शॉट था, वह कहीं ना कहीं गूस बंप्स जरूर देता है। इसके अलावा, फिल्म में इमोशंस के लिए भी अच्छा खासा स्कोप था, पर क्योंकि डायरेक्टर साहब का पूरा ध्यान अपनी टारगेट ऑडियंस और ओवर द टॉप लाउड कॉमेडी के तरफ था, जिस कारण से किसी भी इमोशंस को ठीक तरीके से डेवलप नहीं किया गया।

नतीजा यह होता है कि फिल्म के अंदर ना ही मेरे लिए कॉमेडी काम कर पाई और ना ही यहां पर कोई इमोशंस कनेक्ट कर पाए। इमोशंस तो दूर की बात है, आपको बताना चाहूंगा कि जब फिल्म रिलीज हुई थी, तो सोशल मीडिया पर फिल्म के सेकंड हाफ में नजर आने वाले तमन्ना भाटिया के एक फ्लैशबैक पोर्शन को बहुत हाइप किया गया था। पर पता नहीं यह डबिंग का इशू था या फिर जो भी था, पर वह फ्लैशबैक पोर्शन इमोशनल होने के बावजूद भी अनइंटेंशनली फनी नजर आता है।

Conclusion

तो ओवरऑल कहा जाए, तो कहना चाहूंगा कि फिल्म ‘Aranmanai 4’ के अंदर ऐसा काफी कुछ है जो अगर आप इस फ्रेंचाइजी के फैन नहीं हो, तो आपको इरिटेट कर सकती है, बोर कर सकती है। पर फिर भी अगर आपके पास कुछ नहीं है और टाइम पास के लिए देखना है फिल्म, और आप थोड़े बहुत परेशान होने के लिए तैयार हो, तो कह सकता हूं कि फिल्म टुकड़ों में ही सही, पर इंगेज करने का पोटेंशियल रखती है।

कुल मिलाकर कहूं, तो जितना बुरा मैंने सोचा था, उतनी बुरी ‘Aranmanai 4’ यह फिल्म नहीं है। पर फिर भी वह सब कुछ है इस फिल्म के अंदर, जिस कारण से आज तक मैंने अपने आप को इस फ्रेंचाइजी से दूर रखा था। तो यह था मेरा ओवरऑल ओपिनियन इस फिल्म को लेकर। अगर आपने फिल्म देख ली है, तो आपको फिल्म कैसी लगी, कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

1 thought on “Aranmanai 4 (Hindi Dubbed) Movie Review | Tamannaah Bhatia | Raashii Khanna”

Leave a Comment